भावरिया ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मंत्री खर्रा को दिया ज्ञापन
रामनवमी पर आयोजित होने वाले मेले को लेकर मंत्री खर्रा को दिया न्यौता

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) उपखण्ड के गांवों मे विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदन लाल भावरीया के नेतृत्व मे यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा को ज्ञापन दिया।भावरीया ने बताया कि बुधवार को यूडीएच मंत्री खर्रा के जयपुर स्थित आवास पर हुई जनसुनवाई मे पचलंगी,काटलीपुरा,झड़ायानगर, तेजाजी ढ़हर व कुड़ियों की ढ़ाणी मे पेयजल,टुटी सड़क, सरकारी बस सेवा से जोड़ने सहित अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन मे पचलंगी-सिरोही सड़क,कैरोठ चौराहे से झड़ाया सड़क मार्ग सहित अन्य सड़कों के नवनिर्माण सहित पहाड़ी क्षेत्र के गांवों को कुंभाराम लिफ्ट परियोजन से जोड़ने व गर्मी के मौसम को देखते हुये झड़ायानगर, तेजाजी ढ़हर, कुड़ियों की ढ़ाणी,काटलीपुरा व मातेश्वरी मंदिर परिसर मे पानी की समस्या को देखते हुये नई बोरिंग करवाने के लिये लिखा गया।वही झड़ायानगर, काटलीपुरा,तेजाजी ढ़हर, कुड़ियों की ढ़ाणी ,पचलंगी,पापड़ा,कैरोठ सहित अन्य गांवों को रोड़वेज बस कि सुविधा से जोड़ने व सीकर-दिल्ली मेगा हाईवे पर स्थित झड़ायानगर मुख्य स्टैण्ड पर एक्सप्रेस बसों के ठहराव की माँग की गई।इस दौरान भावरीया ने मंत्री खर्रा को 6 अप्रैल रामनवमी के अवसर पर लगने वाले झड़ाया बालाजी मेले मे आने के लिये निमंत्रण दिया।






