हलेड़ में एसपीसी कैडेट सम्मान समारोह हुआ आयोजन

गुरला (बद्रीलाल माली) राजकीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हलेड़ में एसपीसी कैडेट का सम्मान समारोह आयोजित हुआ । कम्युनिटी पुलिस अधिकारी मुकेश कुमावत ने बताया कि सत्र 2023 - 2025 में दो वर्षीय एस पी सी का कोर्स पूरा करने वाले कैडेट्स सम्मान प्रमाणपत्र व स्मृतिचिन्ह देकर किया गया समारोह में मुख्य अतिथि जितेन्द्र चौधरी बीट प्रभारी हलेड़ सदर थाना थे विशिष्ट अतिथि भगवानदान थे कैडेट।प्रधानाचार्य मोहिनी खटीक ने कैडेट्स को अनुशासित जीवन के सूत्र बताए व अतिथियों को स्मृति चिह्न व एसपीसी गाइड बुक की प्रति भेंट कर अभिनंदन किया ।उपप्रधानाचार्य लीला माहेश्वरी सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर अभी स्टाफ सदस्यों का विशेष सहयोग रहा ।






