पत्रकारों से अभद्रता करने के विरोध में केन्द्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन
अलवर (अलवर)
रैनी क्षेत्र में दिनांक 3 जनवरी को बाघ रेस्क्यू कवरेज के दौरान डीसीएफ अभिमन्यु सहारण द्वारा पत्रकार अनिल शर्मा के साथ बदसलूकी करने पर जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार अलवर ईकाई द्वारा आज केंद्रीय वन मंत्री (सांसद) भूपेंद्र यादव को इटोली में ज्ञापन सौंपा गया। (जार) के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से बात कर डीसीएफ अभिमन्यु सहारण के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की , डीसीएफ सहारण के इस तरह के बर्ताव पर सभी पत्रकारों ने रोष जताया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान अनिल शर्मा, पंकज सेदावत, राजेश राठौर, मुकुट गर्ग, योगेश गोयल, सुरेश शर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे
- अनिल गुप्ता