शादी समारोह में भोजन जूठा न छोङे , पर्यावरण सेवक टीम की अनूठी पहल
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
जोधपुर,:- आज आपको एक ऐसी टीम से परिचित करातें हैं जो आजकल विभिन्न समारोहों में नजर आती है जिनका लक्ष्य होता है समारोह में लोग भोजन को जूठा न छोड़े, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो ,समारोह को नशामुक्त रखा जाए, सिंगल यूज प्लास्टिक यानि कप-गिलास व पानी की बोतलों की जगह तांबे के लोटों से जलपान किया जाए व प्लास्टिक कप-गिलास की धातु व मिट्टी के बर्तन काम लिया जाए सहित कई समाज सुधार की पहल के साथ समारोह स्थल पर भव्य पर्यावरण प्रदर्शनी लगाकर समारोह स्थल को पर्यावरणमय बनाना। टीम के सह-प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण संस्थान द्वारा प्रायोजित कोशिश पर्यावरण सेवक टीम अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद खमुराम बिश्नोई के नेतृत्व पर्यावरण संरक्षण व मानव सुधार के लिए भारत ही विश्व स्तर तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने की कोशिश करती है उसी कोशिश के तहत आज जोधपुर के करणी नगर कुड़ी भगतासनी में आयोजित मे पहूंची और समारोह स्थल पर पर्यावरण प्रदर्शनी लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया साथ ही भोजनशाला में लोग भोजन को जूठा न छोङे इसके लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया जिसमे भोजनशाला को तख्तियों व बैनरों से सुसज्जित किया जिसमें हर बैनर व तख्ती भोजन बचाने के संदेश लिखे हुए थे ताकि लोग उन संदेशों को पढ़कर भोजन के महत्व से रूबरू हो सके।
पर्यावरणविद् खमुराम बिश्नोई राष्ट्रीय प्रभारी कोशिश पर्यावरण सेवक टीम ने बताया कि आज जोधपुर के करणी नगर कुड़ी भगतासनी में डबल ए क्लास ठेकेदार भंवरलाल ईराव के सुपुत्र मनीष संग पिंकी की शादी समारोह में किसी भी प्रकार का सिंगल यूज प्लास्टिक यानि पानी से भरी प्लास्टिक बोतल एवं पानी पीने के लिए प्लास्टिक गिलासों का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहा तथा समारोह पूर्ण रूप से जूठन और नशा मुक्त रहा। इस सामाजिक समारोह में धातु के बर्तनों और माटी के सिकोरों का प्रयोग किया गया। विवाह समारोह में आए सभी मेहमानों ने भोजन जूठा भी बिल्कुल नहीं छोड़ा तथा आइंदा से भोजन जूठा नहीं छोड़ने की शपथ भी ली। हमारी कोशिश पर्यावरण सेवक टीम ने आए हुए सभी मेहमानों को तांबे के लोटों से पानी पिलाया।हमें यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हमारी कोशिश पर्यावरण सेवक टीम पिछले ढाई दशकों से सामाजिक मेलो को स्वच्छ एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रखने के साथ-साथ शादी समारोह को भी जूठन, नशा और सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रखती आ रही है।आज के कार्यक्रम में हमारी टीम के वरिष्ठ प्रभारी जगराम जी मांजू झीपासनी,पुनाराम मांजू जांबा,पवन जंवर मोटई फलोदी तथा शादी समारोह के परिवार के अनेक सदस्यों ने समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लिया । लगभग 15000 व्यक्तियों के लिए बने भोजन में से हमारी टीम ने 3000 व्यक्तियों का भोजन जूठन होने से बचाया।
इन्होंने टीम के कार्यों को सराहा
जसवंत सिंह बिश्नोई पूर्व सांसद एवं जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष राजस्थान,मलखान सिंह बिश्नोई पूर्व विधायक,घेवर जी बिश्नोई सरपंच लांबा बिलाड़ा, ठेकेदार पुखराज जी गोदारा, गुड़ा बिश्नोईयांन जोधपुर ,ओमप्रकाश जी ईराव,सुनील साहू बुध नगर,ओमप्रकाश बिश्नोई मांजू एडीएम जोधपुर,भागीरथ बिश्नोई सचिव जेडीए जोधपर सहित उपस्थित गणमान्य मेहमानो ने टीम के साथ फोटो लेकर होंसला अफजाई किया।