कारोई स्थित सांवरिया हनुमान जी के मेला का हुआ भव्य उद्धघाटन

गुरला (बद्रीलाल माली) कारोई स्थित सांवरिया हनुमान मंदिर पर महंत बाबूगिरी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित पाटोउत्सव व तीन दिवसीय भव्य मेला का उदघाटन मुख्य अतिथि व क्षेत्रीय विधायक लादूलाल पितलिया, विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष शंकर जाट, मंडल अध्यक्ष शंभू लाल गुर्जर, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रूपलाल जाट व थानाधिकारी कारोई सुरेन्द्र सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर पधारे मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि व सभी अतिथियों का ट्रस्ट व ग्रावासियो द्वारा दुप्पटा व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। मीडिया प्रभारी चन्दन समदानी ने बताया कि अतिथियों द्वारा हनुमान जी की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों के लिए मंगलकामनाएं की गयी।
इस मौके पर ट्रस्ट अध्यक्ष नटराज सिंह राणावत ने बताया कि मेले की भव्य उद्घाटन के साथ ही शुरुआत हो गई जो को तीन दिन तक चलेगा। इन तीन दिवसीय मेले में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक गायत्री देवी द्वारा सपरिवार पधारकर हनुमान जी के दर्शन किए गए। ट्रस्ट द्वारा माला व दुपट्टा पहनाकर सभी का स्वागत किया गया।
कल आएंगे प्रसिद्ध भजनगायक मोइनुद्दीन मनचला - मंदिर व्यवस्थापक शिव प्रसाद समदानी ने बताया कि कल शाम को मेले में भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें जोधपुर से पधारे प्रसिद्ध राम भजन गायक मोइनुदीन मनचला व टीम द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही भक्तों के आकर्षण के लिए दिल्ली से पधारे छेदी लाल व टीम द्वारा उड़ते हुए हनुमान जी को झांकी प्रस्तुत की जाएगी।
इस मौके पर पंडित ओमप्रकाश व्यास,निरंजन सुखवाल, बंशी लाल मानमिया,नंदकिशोर कुमावत, विकास त्रिपाठी, कन्हैया लाल कुमावत, प्रभु लाल कुमावत,मनोहर लाल सोनी,भंवर सिंह, सुरेश ईनाणी,महेंद्र सिंह, हरि शंकर कुमावत,विनोद कुमावत, वासुदेव सुखवाल,प्रदीप टेलर, हीरा लाल, संजय सिंह,रतन खटीक, वीरेंद्र सिंह,शुभम सोमानी,गेहरीलाल गाडरी, जगदीश माली, विजय दादीच,महिपाल सिंह,प्रकाश सरगरा व समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।






