भरतपुर जिले के रुदावल क्षेत्र मे बेखौफ खनन माफिया

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर जिले में रुदावल क्षेत्र के बंसी पहाड़पुर में बेखौफ खनन माफियाओ द्वारा हमला करके वन विभाग द्वारा जब्त की गई अवैध सेंड स्टोन से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ सरकारी कागजातों को छुड़ाकर मौके से हो गए फरार। घटना के बाद वन विभाग द्वारा रुदावल पुलिस थाने में 25 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का दर्ज कराया गया है मामला। वन विभाग द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है । वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंसी पहाड़पुर क्षेत्र में वन विभाग की टीम को गश्त के दौरान सिद्ध बाबा मंदिर के पास गांव महलपुर चुरा की ओर से सेंड स्टोन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आती नजर आई थी। टीम को देखकर ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर ड्राइवर भाग निकला था जिसपर वन विभाग की टीम द्वारा अवैध सेंड स्टोन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर लिया गया था। वन विभाग की कार्यवाही के बाद 20 से 25 अज्ञात लोग वहां पहुंचे और उन्होंने वन विभाग टीम के साथ गाली-गलौज करते हुए झगड़ा शुरू कर दिया साथ ही जप्त अवैध सेंड स्टोन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ सरकारी दस्तावेजों को जबरन छुड़ाकर भाग गए। वन विभाग द्वारा घटना को लेकर रुदावल पुलिस थाने में 20 से 25 लोगों के खिलाफ राज्यकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया गया है। गौरतलब है कि बंसी पहाड़पुर क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य जोरो पर है तथा वन विभाग की टीम भी समय-समय पर कार्रवाई को अंजाम देती रहती है ।लेकिन अधिकांश मामलों में देखा जाता है कि अवैध खनन माफिया वन विभाग की टीम पर हमला कर जप्त किए गए सामान को छुड़ा ले जाते हैं।






