वेतन नहीं मिलने से नाराज़ ठेका सफाई कर्मियों ने की हड़ताल, शहर में नहीं उठा कचरा

Mar 10, 2025 - 19:23
 0
वेतन नहीं मिलने से नाराज़ ठेका सफाई कर्मियों ने की हड़ताल, शहर में नहीं उठा कचरा

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) क्षेत्र के सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही ठेका कंपनी की मनमानी के खिलाफ सोमवार को सफाई कर्मचारियों ने काम छोड़कर हड़ताल कर दी। करीब 100 सफाई कर्मचारी और टिपर चालकों ने शहर का कचरा नहीं उठाया। कर्मचारियों का कहना है कि ठेका कंपनी ने बीते  माह से उनके वेतन का भुगतान नहीं किया है।
 सफाई मजदूर संघ के वाल्मीकि ने बताया कि नगर पालिका के स्थाई सफाई कर्मचारियों को महीने की 1 से 7 तारीख के बीच में वेतन मिल जाता है। लेकिन सफाई ठेका कंपनी कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं देती। हर बार कर्मचारियों को महीने के अंत में तनख्वाह दी जाती है। इस बार तो कर्मचारियों को एक माह की तनख्वाह नहीं मिली। जिसकी वजह से सभी सफाई कर्मचारियों ने काम छोड़कर हड़ताल कर दी है।
वाल्मीकि ने बताया कि करीब 100 सफाई कर्मचारी और टिपर चालकों ने सोमवार को शहर में कहीं से कचरा नहीं उठाया।
 सफाई कर्मियों ने बताया की नगर पालिका की ओर से कई बार ठेका कंपनी को भुगतान होने में देरी हो जाती है।लेकिन कर्मचारियों को समय पर वेतन देने की ठेका कंपनी की जिम्मेदारी है
नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता श्यामसुंदर पांडे ने बताया कि ठेका कंपनी को कर्मचारियों को समय पर वेतन देना चाहिए। प्रशासन के स्तर पर शीघ्र ही वेतन की कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को काम पर लौटने की अपील की है ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है