नगरपालिका पथकर नाका के कार्मिको की सरेआम गुण्डा गिर्दी, सात दिन के भीतर दूसरी वारदात जबरन कर रहे टोल वसूली

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) कस्बा भुसावर मे संचालित प्रवेश कर नाकों पर बैठे संवेदक के कार्मिक प्रवेशकर नाका शुरू होते ही विवादों में आ गये हैं। सोमवार 10 मार्च 2023 को विवाद छौंकरवाडा सडक मार्ग स्थित विद्यापीठ प्रवेश कर नाके पर देखने को मिला। जिसे लेकर पीडित ट्रेलर चालक ने थाना पर शिकायती पत्र सौंपा। जिस पर पुलिस ने मामले को लेकर जानकारी ली। पीडित ट्रेलर चालक चेतराम पुत्र हुकमसिंह यादव निवासी मानकपुर लक्ष्मनगढ अलवर ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र में बताया कि वह अपने लोडिंग ट्रेलर द्वारा सीमेन्ट खलाने भुसावर आ रहा था। रास्ते में विद्यापीठ के पास नगरपालिका प्रवेश कर नाका पर कर्मचारी ने गाडी रोककर प्रवेश कर मांगा। जिस पर पीडित ने कहा कि सीमेंट पर प्रवेश कर नही लगता है। जिस पर दूसरे कार्मिक ने आकर गाली गिलौच शुरू कर दी और खिडकी से उतारकर मारपीट शुरू कर दी। जिसे ट्रेलर पर बैठी लेवर द्वारा बचाया गया। उक्त जानकारी के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। ज्ञात है कि इससे पहले बल्लभगढ प्रवेशकर नाका पर तय राशि से अधिक राशि मांगने और पीडित वाहन चालक द्वारा नही देने पर मारपीट का मामला पुलिस के सामने आ चुका है। जिसके बाद भी इन पर कोई कार्रवाही नही होने से इनके हौंसले बुलन्द नजर आ रहे हैं। यह कर्मचारी संवेदक की सह पर सरेआम गुण्डागिर्दी कर रहे हैं। ओर मनमाने तरीके से अवैध वसूली कर रहे।






