वैजयंती शर्मा लक्ष्मणगढ़ को मिली पीएचडी की उपाधि

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) लार्डस विश्वविद्यालय चिकानी अलवर द्वारा वैजयंती शर्मा निवासी लक्ष्मणगढ़ को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई ।है। श्रीमती शर्मा का टॉपिक प्रारंभिक स्तर की छात्रों की सामाजिक विज्ञान में उपलब्धि पर स्मार्ट क्लासेस रूम पैकेज की प्रभावशीलता का अध्ययन रहा। इन्होंने अपना शोध कार्य प्रोफेसर डॉक्टर सुशील कुमार के निर्देशन में पूरा किया वर्तमान में मत्स्य टीचर ट्रेनिंग कॉलेज खेरली में कार्यरत हैं । बैजंती शर्मा ने अपने शोध कार्य का श्रैय अपने पति कमल शर्मा निदेशक ग्रामोत्थान कॉलेज लक्ष्मणगढ़ के अलावा अपने परिवार जनों का दिया है।






