जनहित के मुद्दों की बुलंद आवाज़ से दिल जीत रहे है बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) कहते है की सच्चा नेता वही होता हैं जो जनता की परेशानियों को समझ कर उन परेशानियों को दूर करने के लिये प्रतिबद्ध हो,ऐसी ही प्रतिबद्धता व संकल्पित भाव बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत में नज़र आता है विधायक लगातार जनता का ही नहीं अपने साथी विधायकों का भी जनहित के मुद्दों की बुलंद आवाज़ से दिल जीत रहे है बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत ने आज विधानसभा में पर्यावरण व उद्योग पर चर्चा पर बोलना शुरू किया तो हर किसी का ध्यान आकर्षित कर लिया, विधायक ने कहा - आज के बदलते परिवेश को देखते हुए वन और पर्यावरण बहुत ज़रूरी विषय हो गया हैं जिस तरह रोटी कपड़ा मकान बुनियादी आवश्यकता है तो सबसे बुनियादी आवश्यकता वन और पर्यावरण है
2023 -24 की वन नीति के तहत हमने 4 करोड़ पौधे वन क्षेत्र के अलावा लगाने का संकल्प लिया है और पिछले वर्ष भी प्रधानमंत्री के आह्वान पर हरयालो राजस्थान के तहत 10 करोड़ पौधे लगाए गए हैं जो क़ाबिल तारीफ़ है, विधायक ने अलवर से आने वाले विधायक व वन मंत्री संजय शर्मा के संकल्प “एक पेड़ रोज़” की तारीफ़ की ।
विधायक ने कहा की पिछले साल हमारे यहाँ कुछ जगहों का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ज़्यादा पहुँच गया था जिससे बहुत तकलीफ़ हमारे सामने आई थी बिजली की खपत 33 प्रतिशत तक बढ़ गई थी और खेती के लिए बिजली की अनुपलब्धा तक हमारे सामने थी अगर हमें इस तरह की समस्याओं से निजात पाना है तो पौधारोपण कर वन क्षेत्र को बचाना और बढ़ाना होगा, वहीं विधायक ने कहा की हमारा अलवर अरावली की गोद में बसा हुआ है और एक वन बड़ा वन क्षेत्र भी इसके अंतर्गत आता हैं वन विभाग माइनिंग विभाग व राजस्व विभाग में आपसी समन्वय नहीं होने के कारण विकास कार्यों में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है,
उन्होंने कहा की मेरे बानसूर विधानसभा के रामपुर व लेकडी क्षेत्र में 2100 मीटर वन क्षेत्र आता हैं यहाँ वन विभाग के नियमों के कारण यहाँ 4 किलोमीटर का सड़क मार्ग नहीं बन पा रहे, विधायक ने सभापति के माध्यम से वन मंत्री से निवेदन किया हमे वहाँ शिथिलता प्रदान की जाये और विधायक ने यहाँ तक कहा की जो भी चार्जेज़ होंगे वो मैं विधायक कोटे से देने के लिये तैयार हूँ ।
इसी के साथ उन्होंने बताया की मेरे क्षेत्र के मुडावरा गाँव वन विभाग के कारण अलग तरह की समस्या के कारण पीड़ित है यहाँ के शमशान भूमि लम्बे समय से है लेकिन वहा वन विभाग के अधिकारी बार-बार आकर वहा के लोगो को उस भूमि पर अंतिम संस्कार करने से रोकते हैं वन विभाग के अधिकारी खुद असमंजस मे हैं की उनकी भूमि कहा तक है इस विषय को वन मंत्री सुलझाने का प्रयास करें ताकि वहा के लोगों को राहत मिले
वही विधायक ने तालवृक्ष के बारे मे बताया कि ये हमारे धार्मिक स्थल व पर्यटक स्थल है यहाँ श्रद्धालु व पर्यटक आते है जिनमें भी महिला श्रद्धालु ज़्यादा आती हैं लेकिन यहाँ शौचालय नही होने के कारण महिलाओं को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता हैं अतः यह निर्माण कार्य की छूट देकर यहाँ शौचालय का निर्माण करवाया जाये ताकि राहत मिल सकें । आगे उन्होंने कहा की मुडावरा गुणी वाले हनुमान जी के मंदिर व नटनी के बारा को एलिवेटेड सड़क मार्ग से जोड़ा जाए ताकि हनुमान जी के मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो
वहीं विधायक ने उद्योग विषय पर चर्चा के दौरान बताया की सरिस्का क्षेत्र होने के कारण अलवर में उद्योग स्थापित करने में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है नये नियमों के कारण जो पहाड़ी क्षेत्र पहले सरिस्का में नहीं आती थी उनको अब सरिस्का में शामिल कर लिया गया जिससे वहा पूर्ववर्ती सरकारों ने जो क्रेसर व माइनिंग आवंटित की थी वो बंद हो गई जिससे उन लोगों को काफ़ी नुक़सान हुआ तो पूर्ववर्ती सरकारों के मापदंडों को मानते हुए ही वो क्रेशर चलाने की अनुमति दी जाए और 3 किलोमीटर का जो मापदंड था उसे ही माना जाये
अंत में विधायक ने एक ऐसा प्रस्ताव सरकार के सामने रखा जिसने पुरे राजस्थान का ही नहीं बल्कि पूरे देश का ध्यान आकर्षित कर लिया विधायक श्री देवी जी शेखावत ने कहा की - सरकार को किसान कल्याण निधि की तरह ही उद्योग कल्याण निधि देनी चाहिए उसमें हमारे उन युवाओं को 10 करोड़ की राशि ब्याज मुक्त देनी चाहिए जो उद्योग लगाना चाहते हैं ।इस तरह विधायक ने जनहित में उन मुद्दों को पटल पर रखा जो सीधे तौर पर आम लोगों से जुड़े हुए हैं






