आंवला एकादशी के पावन पर्व पर खाटूश्याम जी की निशान पदयात्रा
वैर से हलैना तक सैकड़ों श्याम प्रेमियों ने की पदयात्रा

वैर (भरतपुर/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) फाल्गुन मास की आंवला एकादशी के पावन पर्व पर सोमवार 10 मार्च 2025 को प्रातः काल वैर से हलैना तक खाटूश्याम जी की निशान पदयात्रा रवाना हुई। श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज के मन्दिर प्रांगण से निशान पदयात्रा रवाना हुई। निशान पदयात्रा में सुसज्जित गाड़ी में खाटूश्याम जी की तस्वीर को लगाया गया। तथा डीजे पर श्री खाटू श्यामजी के भजनों के साथ श्याम प्रेमी हाथों में निशान लेकर नाचते गाते हुए एवं रंग गुलाल लगाते हुए पुरानी अनाज मंडी होकर चांदनी चौक,पुराना बाजार, गोपाल जी मन्दिर, कुम्हेर दरवाजा होते हुए बाबडी वाले हनुमान जी मन्दिर प्रांगण पहुंच कर श्री खाटू श्यामजी जी की आरती कर श्री खाटू श्यामजी महाराज हलैना के लिए रवाना हुए । श्याम प्रेमी डीजे पर बजने वाले श्याम जी के भजनों पर नाचते गाते झूमते श्री श्याम दरबार पहुंच कर श्री खाटू श्यामजी महाराज के दर्शन लाभ प्राप्त कर विश्व शांति,मानव कल्याण एवं क्षेत्र की समृद्धि के साथ साथ परिवार की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की। मन्दिर महन्त श्री पुष्पेन्द्र शर्मा ने बताया कि आंवला एकादशी फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष को मनाई जाती है।इस दिन भगवान विष्णु एवं आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है। आपकों बता दें कि प्रत्येक माह की एकादशी को कस्बा वैर से श्याम प्रेमियों की टोली पदयात्रा कर खाटूश्याम जी हलैना के लिए रवाना होती है।






