सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर में रविवार रात हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गई। कोलकाता हाल बोरावड निवासी जफर अली (42) शनिवार रात कुचामन से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर बोरावड की ओर आ रहा था की मंगलाना सड़क मार्ग पर अज्ञात कारणों से हुई सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर उसे 108 एंबुलेंस की सहायता से उप जिला चिकित्सालय मकराना लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।






