महात्मा गांधी विद्यालय आनन्द नगर खैरथल के तीन विद्यार्थियों का इस्पायर अवार्ड के लिए चयन

खैरथल (हीरालाल भूरानी) प्राचार्य सुषमा यादव ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (MGGS (Roys)) आनन्द नगर खैरथल तिजारा के कक्षा-8 के तीन छात्रों का चयन सत्र 2024-25 में इस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ है। विद्यालय से अनीकेत पुत्र जयकिशन, चंदन कुमार पुत्र प्रदीप, राज पुत्र मुकेश कुमार सैनी का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ।
प्राचार्य सुषमा यादव ने बताया कि विद्यालय की इंस्पायर अवार्ड प्रभारी सुषमा चौधरी एल-2 अध्यापिका के दिशा-निर्देश व विद्यार्थियों की मेहनत से तीनों प्रतिभाओं का चयन हुआ है। प्राचार्य द्वारा विद्यालय में तीनों छात्रों को मोमेन्टो देकर उनके उज्जवल अविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही उनके माता पिता को भी बधाई दी। इस कार्यक्रम के दौरान इंस्पायर अवार्ड प्रभारी- सुषमा चौधरी, विद्यालय स्टाफ शंकरलाल, उम्मेद सिंह, रविकान्त, अन्नु, सुमेला, प्रियंका, तीनो बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।






