विशाल फागोत्सव में भक्ति रास में झूमे श्रोता

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। सोमवार को शहर के मिण्ड़किया रोड़ पर स्थित गणपत लाल दगड़ी के मकान पर को फाग उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान भगवान राधा कृष्ण का विशेष फूले से श्रृंगार कर गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। जिसमें अजमेर से आए गायक कलाकार कमल राठौड़ और शिवकरण बंजारा की जुगलबंदी ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान स्थानीय विद्याधर शर्मा ने लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा, घुमादे म्हारा बालाजी घम्मर घम्मर घोटो कि प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी।
भजन गायक कलाकारों ने राधिका गौरी से बृज की छोरी से, अरे द्वार पालो कन्हैया से कहदो, जो है अलबेला मदनैनो वाला वो कृष्णा है, छप्पन भोग, सावण में झुला झूले म्हारा डिग्गी पुरी का राजा, ओ सांवरिया सेठ देदे सहित अन्य भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान महिलाओं ने भक्ति में लीन होकर नृत्य किया। कलाकारों में कीबोर्ड वादक नितेश कुमार, ऑटोपैड वादक सन्नी भैया, ढोलक वादक गौरव ने संगीत में योगदान दिया, वहीं साउंड पर एस.ए. रेडियो का भरपूर साथ रहा। इस दौरान सदर बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष भोमसिंह चौहान, पूनम सोनी, गीता सोलंकी, धर्मचंद सोलंकी, शक्तिसिंह चौहान, राहुल सैनी सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया।






