होली बहिष्कार पुलिस कर्मियों ने नहीं खेली होली,पुलिस थाना परिसरों में छाया सन्नाटा

तखतगढ़ / बरकत खां
तखतगढ़ । अपनी विभिन्न मांगों के चलते होली होली के त्यौहार का बहिष्कार किया । प्रतिवर्ष धूलंडी की एक दिन बाद पुलिसकर्मियों द्वारा होली मनाई जाती है लेकिन इस वर्ष अपनी वेतन में संगतियों और अन्य विभिन्न भागों के चलते पुलिसकर्मियों ने होली के त्यौहार का बहिष्कार किया ।
पुलिस कार्मिकों के चेहरे पर मायूसी साई हुई है - मीडिया पर चले मैसेज "होली बहिष्कार" के चलते ज्यादातर गफलत में रहे पुलिसकर्मी । राजस्थान में पुलिस कर्मियों के वेतन विसंगति डी.पीसी, साप्ताहिक अवकाश,पे ग्रेड सहित अन्य मांगो को लेकर विरोध स्वरूप सोशल मीडिया पर धूलंडी के दूसरे दिन पुलिस कर्मियों द्वारा होली का बहिष्कार करने का मैसेज वायरल हुआ जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस के निचले बेड़े में कुछ थानों को छोड़कर पुलिस कर्मियों द्वारा होली का बहिष्कार किया गया ।
रविवार को तखतगढ़ थाना परिसर में होली नहीं खेली गई । जिले के थानों में भी पुलिस कर्मियों ने अपनी मांगो को लेकर आंतरिक रूप से भारी रोष प्रकट करते हुए होली नहीं खेली । इस दौरान तखतगढ़ थाना परिसर में चारों ओर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया।






