पवेनी और खरोली में कुश्ती दंगल: युवाओं ने दिखाया ज़ोर, खेलों के प्रति बढ़ी रुचि

धौलपुर (नाहर सिंह)
होली दूज के अवसर पर पवेनी और खरोली में आयोजित कुश्ती दंगल में पहलवानों ने अपनी ताकत का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में स्थानीय और दूर-दराज के पहलवानों ने भाग लिया, जिससे युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ा। दंगल के दौरान, युवाओं ने पहलवानों के दांव-पेच देखे भागीरथ नादनपुर बने दंगल केसरी भूरा बडरिया रहे 2nd स्थान पर पहलवानों से युवाओं ने प्रेरणा ली। दर्शकों में मौजूद कई युवाओं ने भी भविष्य में कुश्ती में भाग लेने की इच्छा जताई।
अखिल भारतीय मीणा समाज के महामंत्री कल्याण प्रसाद ने बताया कि इस तरह के आयोजन युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करते हैं और उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करते हैं। इसलिए मै पवेनी और खरोली के ग्रामीणों के द्वारा कुश्ती दंगल प्रतियोगता के इस फैसले का स्वागत करता हूं और हमारे सरमथुरा क्षेत्र के समाजसेवियों से अनुरोध करता हूं कि हरी कीर्तन जैसे संस्कृति प्रोग्राम के साथ साथ इस प्रकार के खेलों को बढ़ावा देना चाहिए हर गांव में इस प्रकार की कुश्ती खेल कूद प्रतियोगिता अयोजित करते रहना चाहिए ताकि युवा वर्ग को शिक्षा के साथ साथ शारीरिक रूप से फिट रहें और जिला और राज्य स्तर पर कुश्ती चैंपियनशिप टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर मां बाप गांव समाज का खेल कूद के क्षेत्र में नाम रोशन कर सकें एवं राज्य और केंद्र सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दिए जाने वाले लाभ प्राप्त हों और वे शारीरिक और मानसिक रूप से लाभान्वित हों।
रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी सियाराम का मानना है कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और वे खेलों में अपना भविष्य बना सकते हैं हमें स्थानीय प्रतिनिधि और प्रश्न के सहयोग से खेलों के लिए गांव और तैयार पंचायत स्तर पर खेल मैदान तैयार कराने की मांग करनी चाहिए ताकि युवा पीढ़ी शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ रहें।
इस दौरान कमेटी में बर श्याम मीना, लज्जाराम मीना, मगन, चरण सिंह, रत्ती राम, मोजीराम समिति सड़स्या एवं सांसत ग्रामवशी पवेनी सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी एवं समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।






