बूढधाम बालाजी आश्रम नौरंगपुरा में होली स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उपखंड क्षेत्र की सीमा पर स्थित बूढवाले बालाजी धाम नौरंगपुरा आश्रम पर शनिवार को मंदिर श्री हनुमान जी विकास ट्रस्ट नौरंगपुरा के तत्वाधान में बूढधाम में होली स्नेह मिलन सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया l मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोकुलचंद प्रजापति की तरफ से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया l तथा तत्पश्चात चंग धमाल का कार्यक्रम औनाड लताला माधोगढ़ व सोहनलाल कुमावत बबाई की पार्टियों ने पेश किया l बबाई नायब तहसीलदार विजयपाल सिंह ने भी रंगारंग कार्यक्रम में ढमाल प्रस्तुत कीl इस कार्यक्रम में समाजसेवी ताराचंद भावरिया, डॉ रामकुमार सिराधना, सभाचंद जाखड़, कन्हैयालाल बुडानिया, वेद प्रकाश आदित्य, महेंद्र सिंह, प्रहलाद सिंह, रामधन ,किशन लाल ,कैप्टन महेश कुमार ,ओमप्रकाश, ग्यारसी लाल, चौथुराम जांगिड़ साक्षी बनेl खाने का कार्यक्रम रघुवीर जांगिड़ पदेवा की तरफ से रहा l






