श्री चौथ विनायक मंदिर,महुवा में बैंड बाजो के साथ56 भोग प्रसादी झांकी का आयोजन

महुवा ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा उपखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन श्री चौथ विनायक मंदिर पररविवार को छप्पन भोग प्रसादी का झांकी का कार्यक्रम रखा गया। इसके पूर्व भरतपुर रोड स्थित रामबाबू की बगीची से बैंड बाजो के साथ छप्पन भोगों को सिर पर उठाकर श्रद्धालुओं ने बैंड बाजो के साथ महुवा के मुख्य बाजार होते हुए चौथ विनायक मंदिर पहुंचकर भगवान श्री गणेश जी लक्ष्मी जी के समक्ष छप्पन भोगों की झांकी सजाई गई इस अवसर पर मंदिर परिसर को फूलों के साथ लाइटिंग कर सजाया गया ।
कार्यक्रम संयोजक इंद्रेश बंसल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महुवा कस्बे के प्राचीन श्रीचौथ विनायक मंदिर मैंछप्पन भोग झांकी दर्शन का कार्यक्रम रखा गया । छप्पन भोग की झांकी श्री गणेश मंदिर मैं श्री चौथ विनायक भगवान के समक्ष बैंड बाजा के साथ लाई गई । इस अवसर पर श्रद्धालु सांयकाल 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए छप्पन भोग की झांकीखुली रही ।
मंदिर पुजारी महेश शर्मा ने बताया कि छप्पन भोग झांकी के कार्यक्रम को लेकर सभी धार्मिक श्रद्धालुऔ द्वारा सहयोग किया गया है इस छप्पन भोग की प्रसादी श्रद्धालुओं को कार्यक्रम के समापन के बाद बांटी गई ।






