भरतपुर जंक्शन पर अमृत भारत योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का कोटा मंडल के डीआरएम ने किया निरीक्षण

भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
कोटा मंडल के डीआरएम अनिल कालरा द्वारा भरतपुर जंक्शन पहुंचकर अमृत भारत योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया साथ ही यात्रियों की सुविधाओं को लेकर रेलवे के अधिकारियों से चर्चा करते हुए निर्माण कार्यों को समय और गुणवत्ता पूर्वक करने के निर्देश दिए गए। डीआरएम अनिल कालरा द्वारा प्लेटफॉर्म, आरपीएफ थाना, सर्विलांस सिस्टम का निरीक्षण करते हुए स्टेशन अधीक्षक डीसी मीणा और आरपीएफ थाना इंचार्ज प्रदीप मिश्रा से जानकारी ली गई जिसके बाद निर्माण कार्यों को देखकर डीआरएम संतुष्ट दिखाई दिए। अधिकारियों ने डीआरएम को बताया कि अप्रैल तक निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे। निर्माण कार्य के अंतर्गत स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया, पैदल ओवरब्रिज, वोटिंग रूम, एग्जीक्यूटिव रूम, लिफ्ट, एसकेलेटर, दिव्यांगों के लिए सुविधा का काम पूरा होगा। स्टेशन के सभी एरिया में सीसीटीवी लगाया जाएगा। मापदंडों को देखते हुए निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं। स्टेशन पर देश की संस्कृति और विरासत की झलक देखने को मिलेगी। निरीक्षण के दौरान सीनियर डीईएन ऐश्वर्य आलोक, डीसीएम किशोर पटेल, सीनियर डीएसटी राहुल जारेडा, डीएसटी आरपीएफ नवीन कुमार, सीनियर डीएसओ गोवर्धन मीणा सहित रेलवे के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि गत दिनों भरतपुर की सांसद संजना जाटव द्वारा भी रेलवे स्टेशन के निर्माणकार्यों का औचक निरीक्षण करने के दौरान घटिया सामग्री उपयोग करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराने की बात कही गई थी।






