जहाजपुर विधानसभा में सक्रिय हुए पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर, कार्यकर्ताओं में जगी नई उम्मीद

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरज गुर्जर ने अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने हथाई बैठकों में भाग लिया और आमजन व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
गुर्जर की बढ़ती सक्रियता से क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। लंबे समय से हताश-निराश कांग्रेस कार्यकर्ताओं में फिर से जोश देखने को मिल रहा है। हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि पंचायत समिति और नगरपालिका चुनाव नजदीक होने के कारण यह मेल-मिलाप बढ़ा है।
धीरज गुर्जर ने आज करीब एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों से संवाद किया। उन्होंने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने की अपील की।
उनकी इस पहल को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए संजीवनी माना जा रहा है, जबकि विरोधी इसे मात्र चुनावी रणनीति करार दे रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी यह सक्रियता कांग्रेस को क्षेत्र में कितनी मजबूती दिला पाती है।






