सरस्वती बाल विद्या मंदिर पहाडिला में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन ,पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ राजकुमार शर्मा रहे मुख्य अतिथि

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती पहाडिला गांव में स्थित सरस्वती बाल विद्या मंदिर परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ राजकुमार शर्मा थे l कार्यक्रम की अध्यक्षता मदनलाल सैनी पहाडिला ने की l जबकि विशिष्ट अतिथि शंभू दयाल सैनी, चिराना सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत ,उप सरपंच फतेहचंद सैनी ,हरिभाई सैनी, रामावतार सैनी आदि थे l कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया l
इस दौरान बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा की विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम कर अच्छी सफलता अर्जित करनी चाहिए l क्योंकि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है l कार्यक्रम में विद्यालय में गत वर्ष कक्षा 8 में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान भी किया गया l सम्मान समारोह के साथ-साथ विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया l विद्यालय के डायरेक्टर महावीर प्रसाद सैनी ने सभी आगंतुक महानुभावों का आभार व्यक्त किया l इस दौरान मदनलाल मिटावा ,अरुण शर्मा , बोदूराम, श्री राम मीणा टोडपुरा, सुभाष चंद्र मीणा, कालूराम मिटावा, हरफूल सैनी, शिवपाल कारोड़िया ,प्रभु दयाल सैनी सहित कई लोग मौजूद रहे l






