अब 31 मई तक कर सकते हैं, केवाईसी फ्री राशन कार्ड धारकों को मिली राहत

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
राशन कार्डों की केवाईसी की तिथि फिर बढ़ाकर दो महीने की मोहलत दी गई है। इसके लिए अब 31 मई तक समय दिया गया है। राशन के लिए केवाईसी सौ फीसदी तक करने के लिए सरकार ने सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।
राशन कार्डों के सभी सदस्यों की केवाईसी की तिथि फिर बढ़ाकर दो महीने की मोहलत दी गई है। अनाज योजना के लिए गरीबों व जरूरतमंदों की केवाईसी को जरूरी कर दिया गया है। शासन की ओर से कार्डधारकों की हर यूनिट की केवाईसी सौ फीसदी तक करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। विभाग की ओर से इसके लिए अब 31 मई तक समय दिया गया है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गारंटी अधिनियम के तहत गरीबों व जरुरतमंदों को निशुल्क बांटे जा रहे अनाज में गड़बड़ियों को रोकने के लिए राशन कार्डो में दर्ज हर यूनिट व सदस्यों की केवाईसी कराना जरुरी है। बाकी लक्ष्य को पूरा करने के संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों व निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं।
रोजाना केवाईसी अपडेट होने में परेशानी
केवाईसी के लिए तमाम लोगों का अंगूठा नहीं लग पा रहा है। जिससे लोग परेशान हैं। अंगूठा नहीं लग पाने से कार्डो की केवाईसी नहीं हो पा रही है। वहीं विभाग की ओर से रोजाना हो रही केवाईसी की अपडेट ली जा रही है। और डीलरो को तेजी लाने को निर्देश दिए जा रहे है।






