यातायात नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर की औचक नाकाबंदी

बयाना (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में यातायात नियमों का पालन कराने के लिए बयाना डिप्टी एसपी कृष्णराज के निर्देशन में शुरू किए गए तीन दिवसीय अभियान में पुलिस ने कई स्थानों पर औचक नाकाबंदी की। बयाना कोतवाली, सदर और गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र में पुलिस ने विशेष जांच अभियान चलाया, जिसमें मनचलों और स्टंटबाजी करने वालों पर कार्रवाई की गई। नशे में वाहन चलाने वालों के साथ साथ बिना नंबर की गाड़ियां, मॉडिफाइड बाइक और पटाखा साइलेंसर लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दो दर्जन से अधिक वाहन चालकों का चालान काटा। पुलिस प्रशासन का कहना है कि सड़क सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस की टीमें पूरे क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही हैं






