बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कलाकारों ने मनाया होली मिलन

खैरथल (हीरालाल भूरानी)
राज ऋषि अभयसमाज के विशाल प्रांगण में कलाकारों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ होली मिलन किया ।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष पंडित धर्मवीर शर्मा महामंत्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा एवं महानिदेशक मनोज कुमार गोयल तथा कार्यकारिणी के पदाधिकारी कलाकार सदस्य कलाकार एवं स्वयंसेवक तथा बाल कलाकारों ने मिलजुल कर बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में इत्र और फूलों से होली खेली ।
कार्यक्रम का आरंभ संस्था के संगीत निर्देशक श्री जितेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन में गणेश वंदना से प्रारंभ किया गया और इसके साथ ही होली पर आधारित गीत गायक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए जिनमें हरि सिंह भारती, चिन्मय पराशर ,श्रीमती नेहा शर्मा ,प्रेम सिंह राठौड़, महेश खेड़ापति ,मुकेश सैनी एवं जितेंद्र गुप्ताआदि ने अपने मधुर स्वरों से दर्शकों को प्रभावित किया ।
राज ऋषि अभय समाज के प्रचार मंत्री अमृत खत्री ने बताया कि इस अवसर पर होली के गीतों पर आधारित मनमोहक नृत्य की भी प्रस्तुति दी गई जिसमें हरि सेन, सुरेश चंद शर्मा, गोपाल सैनी तथा कुमारी वेणी ने अपने मनमोहन नृत्यों द्वारा दर्शक कलाकारों को अपनी कला से काफी प्रभावित किया। मंच संचालन मोहित पंडित तथा दीपक पंडित ने किया।
इस अवसर पर संस्था की ओर से सभी के लिए जलपान एवं भोजन की व्यवस्था भी की गई ।






