छापोली में आस्था चाइल्ड हॉस्पिटल के तत्वाधान में निशुल्क शिविर का आयोजन
शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल कुमावत की टीम ने दी शिविर में सेवाएं

उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव) निकटवर्ती छापोली गांव में शनिवार को आस्था चाइल्ड हॉस्पिटल के तत्वाधान में विजयलक्ष्मी मेडिकल स्टोर बस स्टैंड के पास विशाल निशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया l उदयपुरवाटी आस्था हॉस्पिटल के वरिष्ठ शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि निशुल्क शिविर हर महीने की 15 तारीख को लगाया जाता है l डॉ अनिल कुमावत के अनुसार शिविर महिलाओं एवं छोटे बच्चों के लिए लगाया गया था l सोमवार को शिविर प्रातः 11:00 बजे से सायं 3:00 बजे तक आयोजित हुआ l शिविर में शिशु एम बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल कुमावत ,स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनीता जांगिड़, रामनिवास कुमावत नर्सिंग स्टाफ एवं इंदु रणवा नर्सिंग स्टाफ आदि मौजूद रहे l






