सीबीईओ ऑफिस के समीप खडी हुई बाईक में लगी आग ,जलकर हुई खाक

राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़ पंचायत समिति परिसर में स्थित सीबीईओ ऑफिस के समीप खड़ी एक बाईक में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। सीबीईओ ऑफिस में कार्यरत चौकीदार ने आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पा लिया। जब तक पूरी बाईक जलकर राख हो गई थी। बाईक मालिक घनश्याम मीना ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर पदस्थ है। जोकि कल सुबह बाईक को खड़ा करके दिल्ली चले गए थे। आज जब वे पहुंचे तो उन्होंने देखा की बाईक जलकर राख हो गयी।
- अनिल गुप्ता






