उपखण्ड अधिकारी,पुलिस उपाधीक्षक ने वार्षिक लक्खी मेला बाबा गरीबनाथ जी मेला स्थल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मुंडावर (खैरथल- तिजारा)
उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, मुण्डावर मनीष कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र निर्वाण ने संयुक्त रूप से इस वर्ष लगने वाले वार्षिक लक्खी मेला बाबा गरीबनाथ जी मेला स्थल पर पहुँचकर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, मुण्डावर एवं पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र निर्वाण ने मेला स्थल पर पेयजल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, पर्याप्त छाया व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, बेरिकेडिंग व्यवस्था, प्राथमिक उपचार व्यवस्था, चल शौचालय व्यवस्था, अनाउंसमेंट व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था, एम्बुलेंस की व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरों ,वॉलिंटियर्स नियुक्ति एवं पुलिस व्यवस्थाओ का जायजा लिया इस मौके पर तहसीलदार मुण्डावर लोकेश चौधरी, थानाधिकारी पुलिस थाना ततारपुर, सरपंच ग्राम पंचायत शामदा मौजूद रहे। सम्बंधित अधिकारियों सहित मंदिर रिसीवरों को मेले के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।






