मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से राज्यमंत्री ओटाराम देवासी व विधायक समाराम गरासिया ने पत्र देकर की मांग
धार्मिक स्थल आबूराज तीर्थ में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास है : राज्यमंत्री देवासी

सिरोही (रमेश सुथार) ग्रामीण विकास व पंचायत राज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी व पिंडवाड़ा आबू विधायक समाराम गरासिया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र देकर बताया कि जिला सिरोही में आबू पर्वत प्राचीन काल से सनातन धर्म के आस्था का केन्द्र रहा है, यहा कई ऋषि मुनियों ने तपस्या की थी, जिनके द्वारा स्थापित कई ऐतिहासिक प्राचीन मन्दिर आज भी यहा स्थित है। जिनमें गुरू शिखर, देलवाडा जैन मन्दिर, अचलगढ़, अदर देवी, विश्व प्रसिद्ध ब्रह्माकुमारी आदि प्राचीन धार्मिक मन्दिर है। इनके दर्शन हेतु विश्वभर के दर्शानार्थी आते रहते है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में खुले में मांस की दुकानों पर मांस की बिक्री एवं खुले स्थानों पर शराब पीने के कारण ये दृश्य देख आने वाले श्रद्धालुओ को धार्मिक आघात पहुंचता है इश्लिए आबुराज तीर्थ स्थान पर खुले में मांस की दुकानों व खुले में शराब पीने पर प्रतिबंध लगा कर धार्मिक स्थल माउंट आबू का नाम परिर्वतन कर आबूराज तीर्थ कर रखा जाए।
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने बताया कि तत्कालीन सत्तासीन सरकार ने इसका नाम आबूराज तीर्थ से परिर्वतन कर माउंट आबू किया था, आबूराज तीर्थ में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास है और ये आबूराज तीर्थ के नाम से जाना जाता था।
भाजपा जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि धार्मिक स्थल माउंट आबू के लोग कई सालों से माउंट आबू का नाम बदलकर आबुराज तीर्थ करने के लिए मांग कर रहे थे। जिसको लेकर राज्यमंत्री ओटाराम देवासी व विधायक समाराम गरासिया ने लोगो के भावनाओ की कदर करते हुए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र देकर मांग की। उम्मीद है कि आने वाले में माउंट आबू का नाम बदलकर आबू तीर्थ रखकर मांस- मदिरा के खुले में उपयोग पर भी प्रतिबंध किया जाएगा।






