शहर काजी को उमराह के पाक सफर पर जाने पर दस्तारबन्दी कर अंजुमन कमेटी ने किया इस्तकबाल

बारां। (राजस्थान) मदरसा अंजुमन इस्लामिया के प्रेस प्रवक्ता शाहिद इकबाल भाटी ने बताया कि रमजान के पाक महीने में उमराह के पाक सफर पर जाने पर बारां जिले के शहर काजी अब्दुल कय्यूम का अंजुमन मेरीज हाल में सदर माजिद सलीम व नायाब सदर जाकिर मंसूरी के नेतृत्व में दस्तारबन्दी कर मुबारकबाद पेश की गई। साथ ही अंजुमन कमेटी ने उमराह के दौरान शहर काजी से मुल्क में अमन -चेन व अंजुमन की फलाह के लिए दुआ की गुजारिश की गई। इस दौरान अब्दुल वहिद खान,पूर्व सदर फकीर मोहम्मद, खजांची अशफ़ाक मयूर,अल्पसंख्यक अध्यक्ष शाहिद कुंडी,प्रोग्राम कन्वीनर इकबाल नेता,तामीर कन्वीनर मन्नू पठान ,हाजी अब्दुल रशीद ,समाज सेवी शेख बहादुर ,पार्षद परवेज खान ,शरीफ रंगरेज ,अख़लाक़ अंसारी ,ईदगाह सदर सद्दाम हुसैन ,नासिर बंटी ,असलम मंसूरी ,इशरत खान ,साजिद अब्बासी,आदि लोग मौजूद रहे






