सैनी समाज जागृति मंच द्वाराहोली मिलन समारोह का आयोजन

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
सैनी समाज जागृति मंच चतरपुरा द्वारा सैनी समाज जागृति मंच होली मिलन समारोह तथा आम मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमें समाज में व्याप्त बुराइयों पर चर्चा की गई समाज में युवा वर्ग नशाखोरी की लत की ओर अग्रसर हो रहा है । इस पर भी गहन चर्चा की गई बालिका शिक्षा तथा बालिका सुरक्षा पर भी गहन चिंतन कर बालिका शिक्षा में उत्पन्न विघन पर चर्चा की गई । गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई का जिम्मेदारी भी सैनी जागृति मंच चतरपुरा ने लिया । इस अवसर पर सैनी जागृति मंच चतरपुरा केअध्यक्ष फूलचंद सैनी सचिव बुद्धाराम सैनी कोषाध्यक्ष हनुमान प्रसाद सैनी मीडिया प्रभारी बबलू सैनी सुभाष चंद्र सैनी देशराज सैनी मदनलाल सैनी पप्पू सुखराम जीवन सैनी हरी राम सहित अनेक समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।






