कृषि उपज मंडी में कृषि जिंसों को 1:00 बजे तक ही प्रवेश

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
कृषि उपज मंडी में सरसों की बंपर आवक होने से समय पर किसान वर्ग को कृषि उपज मंडी में जिंसों का लाने का आग्रह मंडी संघ द्वारा किया गया है। मंडी व्यापारी रामबाबू सुरेंद्र अटोलिया बलराज गुप्ता राजू खारवाल मुरारी अग्रवाल आदि ने बताया कि दोपहर 1:00 बजे तक ही कृषि जिंसों को मंडी गेट में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद यहां मुख्य द्वार को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1:00 बजे बाद कृषि जिंसों को मंडी के अंदर प्रवेश नहीं कराया जाएगा। आवक अधिक होने से कृषक वर्ग को एवं व्यापारी वर्गों को देर रात तक कार्य करना पड़ता है। जिससे कृषक वर्ग दूर दराज से आने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।वहीं बाहर रोड पर भी वाहनों का जाम लग जाने से मार्ग अवरुद्ध हो जाता है । आवागमन भी बाधित हो जाता है। किसान वर्ग एवं आम व्यापारियों की समस्या को मध्य नजर रखते हुए यह फैसला लिया गया है।यहां दोपहर बाद तक जिंसों की आवक होने से समय पर बोलियां नहीं लगाई जाती हैं। जिससे किसान वर्ग को रात्रि में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में मंडी खुलते ही किसान बड़ी संख्या में अपनी उपज लेकर पहुंच रहे हैं। जिससे मंडी परिसर में भीड़ जमा हो हो जाती है। मंडी के बाहर भी वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। और दोनों तरफ जाम की स्थिति बन जाती है। किसान सुबह से ही अपने वाहन लेकर पहुंचना शुरू हो जाते हैं। जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और पिकअप व अन्य वाहनों में भरकर सरसों समेत उपज लेकर मंडी पहुंचते है। लेकिन अधिक भीड़ के कारण उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। इस बार उपज की अच्छी पैदावार हुई है। जिससे किसान अपनी उपज बेचने के लिए उत्साहित हैं। व्यापारियों के अनुसार, सरसों के दाम इस समय तेज बने हुए हैं। जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलने की उम्मीद है। मंडी व्यापारीयों ने यातायात को नियंत्रित करने और खरीदी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।






