महुवा में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई :सोमवार 17 मार्च को सुबह 10:00 बजे

महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा उपखंड मुख्यालय स्थित उपखंड अधिकारी कार्यालय के समीप अटल सेवा केंद्रआईटी केंद्र पर उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम विधायक राजेंद्र मीणा उपखंड अधिकारी मनीषा रेशम द्वारा की जाएगी । इस अवसर पर उपखंड स्तर के समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे ।
विधायक राजेंद्र मीणा ने बताया कि आज सोमवार 17 मार्च को सुबह 10:00 बजे से उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई अटल सेवा केन्द्र एसडीओ कार्यालय के समक्ष आयोजित की जाएगी जिसमें सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर क्षेत्र के आमजन की जन समस्याएं सुनकर उनकी जन समस्याओं का निराकरण रहेंगे।
विधायक राजेंद्र मीणा ने समस्त महुआ विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों सहित आमजन से अपनेगाँव एव क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आवश्यक रूप से आप सभी को सादर आमंत्रित किया है।






