जवाई पुनर्भरण परियाेजना के लिए जनता से कई वादे किए, अब ताे ऊपर से नीचे तक सरकार इनकी जवाई काे भरें- हरिशंकर मेवाड़ा
कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने प्रेस कांफ्रेस कर क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दे उठाए, मंत्री से अाग्रह प्रशासन पर दबाव ना डाले, उन्हें अपना काम करने दे

सुमेरपुर (बरकत खान) विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर 2023 कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने साेमवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि क्षेत्र में मंत्री के हस्तक्षेप से कानून व्यवस्था लचर हो गई हैं। अपराधियों मे किसी प्रकार का भय नहीं हैं। हर रोज वारदात हो रही हैं लेकिन कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो रही। कुछ दिनों पूर्व सुमेरपुर में व्यापारी पर हुए हमले, बस स्टेण्ड के पास गाेलीबारी में हत्या, अवैध बजरी खनन, बेलगाम हाेते अपराधी, स्पा व कैफे में अवैध गतिविधियां संचालित हाेने पर चिंता व्यक्त की। इस माैके पर युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष शैतान कुमार, कैलाश गाेयल, नासिर खान अादि माैजूद रहें।
मेवाड़ा ने कहा कि सुमेरपुर हमेशा शांति प्रिय व एक दुसरे की मदद करने वाला क्षेत्र रहा हैं लेकिन, पिछले कुछ समय जबसे जाेराराम कुमावत मंत्री बने हैं गुंडागर्दी, अवैध बजरी खनन, एमडी नशे का काराेबार जाेराे पर चल रहा हैं। पहले मंत्री मेरी सरकार नहीं हाेने का राेना राेते थे, लेकिन अब वे सरकार का हिस्सा हैं। फिर भी क्षेत्र में डकैती, चाेरिया, गुंडागर्दी, एमडी नशे का काराेबार धड़ल्ले से चल रहा हैं। बजरी माफिया हावी हाे रहें हैं। मंत्री के गृह क्षेत्र सुमेरपुर में बस स्टेण्ड राेड़ पर गाेली चली, पुराना पाली बस स्टेण्ड पर व्यापारी पर हमला, तखतगढ़ में हमला, रायपुर में रैजर पर ट्रेक्टर चढाकर हत्या की गई। प्रशासन दबाव में काम कर रहा हैं।
मैं ताे बस मंत्री से यहीं िनवेदन कर सकता हूं कि अाप शासन-प्रशासन काे अपना काम करने दे, कानून व्यवस्था में राेड़ा ना बने। उन पर दबाव डालकर गैर कानूनी कार्याे काे बढ़ावा नहीं देवें।भाजपा सिराेही जिला उपाध्यक्ष दिनेश बिंदल ने भी गत दिनाें थाने के बाहर धरना प्रदर्शन में अपने ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सुमेरपुर थाने की बाेलियां लगती हैं यह सीधे-सीधे मंत्री कुमावत पर ऊगंली उठ रहीं हैं।
जवाई पुनर्भरण पर सभी राेटियां सेक रहें, कार्रवाई काेई नहीं - उन्हांेने कहा कि जवाई बांध पर सभी अपनी राेटियां सेकते हैं लेकिन, इसके पुनर्भरण की अाेर काेई ध्यान नहीं दे रहा हैं। पीएम माेदी दाे बार सुमेरपुर अाए ताे कहा कि जवाई काे भरेंगे। तत्कालीन सीए वसुंधरा राजे ने भी जवाई पुनर्भरण की बात कही। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राज्य सभा सांसद मदन राठाैड़ ने उप मुख्य सचेतक रहते कहा था कि जब तक जवाई पुनर्भरण नहीं हाेगा माला व साफा नहीं पहनने का प्रण लिया। राठाैड़ पहले डाक बंगला, पंचायत समिति सुमेरपुर में चहेताे के साथ कागजी कार्रवाई करते थे व खबराें से पता चलता था कि जवाई पुनर्भरण के लिए कार्रवाई कर रहें हैं नतीजा अापके सामने ही हैं। अब ताे ऊपर से लेकर नीचे तक इनकी सरकार हैं लेकिन वहीं ढाक के तीन पात हैं। मंत्री व प्रदेशाध्यक्ष का दायित्व बनता हैं जाे जनता से वादे किये थे वे पुरे करे। मैं ताे धन्यवाद देता हूं पूर्व सीएम गहलाेत काे जिन्हाेंने सेई टनल काे छाेड़ा करने के लिए 100 कराेड़ दिए, कांग्रेस कार्यकाल में काम चला लेकिन अब ठंडे बस्ते में पड़ा हैं। ये कार्य भी जल्द पुरा करवाकर क्षेत्र की जनता काे राहत देवे। गहलाेत ने जवाई के लिए 2554 कराेड़ भी दिए। अब सरकार में रहते मंत्री व प्रदेशाध्यक्ष की जवाबदारी बनती हैं चाहे नर्मदा से लाए या दाे बांध बनाकर जवाई पुनर्भरण करावें।
स्पा व कैफे में अवैध गतिविधियां - पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने कहा कि सुमेरपुर में स्पा, कैफे व हाेटलाें में अवैध गतिविधियां संचालित हाे रहीं हैं। पुलिस प्रशासन इन पर कार्रवाई क्याें नहीं कर रहा हैं। ये क्या प्राईवेसी दे रहें हैं। अाने वाली पीढ़ी काे खत्म करने का काम किया जा रहा हैं। लेकिन सभी मुकदर्शक बने हुए हैं। गत दिनाे धरने में पुलिस ने कहा था कि अवैध नशे के काराेबार व अनैतिक गतिविधियाें पर कार्रवाई हाेगी लेकिन अभी तक काेई कार्रवाई नहीं हाेना मंत्री का पुलिस प्रशासन पर दबाव हाेना दर्शाता हैं।
अवैध बजरी खनन धड़ल्ले से हाे रहा - कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा ने कहा कि बजरी खनन पिछले साल भर से बहुत ज्यादा हाे रहा हैं। मंत्रीजी कहते थे कि पिछली सरकार में पैसा ऊपर तक जाता था, अब वे बताए कि पैसा कहां तक जा रहा हंै व किस-किस के पास जा रहा हैं। रात में लाेग घराें में नहीं साे पा रहें हैं। इतनी स्पीड में ट्रैक्टर दाैड़ाते हैं कि दुर्घटना हाे सकती हैं सरकार की काेई लगाम नहीं हैं अामजन परेशान हैं।






