सम्राट स्कूल में होली महोत्सव में रंगोली प्रतियोगिता हुई आयोजित

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के माताभर रोड पर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को होली के पावन अवसर पर इंटर हाउस रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय निदेशक महेंद्र विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि रंगो के पर्व पर विद्यालय के हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के रेड, ग्रीन, येलो और ब्लू हाउस के विद्यार्थियो ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रधानाचार्या किस्मत राठौड़ ने बच्चों को होलिका दहन की कहानी के माध्यम से समझाया कि बुराई पर अच्छाई की हमेशा जीत होती है। जिस प्रकार भक्त प्रहलाद को वरदान प्राप्त होलिका ने आग में जलाना चाहा लेकिन खुद ही जल गई जबकि प्रहलाद को आग ने बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाया।
विद्यालय निदेशक महेंद्र विक्रम सिंह और अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाचार्य कृष्णा दाधीच ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए बताया कि दोनो ही अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के येलो हाउस ने प्रथम स्थान व दोनो माध्यम के ही ब्लू हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता प्रभारी रिजवाना बेगम ने बताया कि बच्चो ने केसरिया, लाल, गुलाबी, हरा, नीला, बैंगनी, पीला इत्यादि आकर्षक रंगो से सुंदर रंगोलियां बनाई। इस अवसर पर गोपाल वर्मा, धीरज काबरा, इस्लामुद्दीन, पवन वर्मा, विकेश राठौड़, शोभा वर्मा, निशा चौहान, राजूराम, कोमल कंवर, अनु कंवर, किरन, राज कंवर, मनीषा चौधरी, मुकेश सिंह, असगर, मोहम्मद शाकिर, रेखा देवी, आंचल कंवर, सीमा वैष्णव, मोहम्मद आमीन, अली असगर, मोहम्मद आसिफ, सरस्वती जैन, कनिष्का चौहान आदि ने सहयोग किया।






