कस्बे में गंदगी का आलम, जगह-जगह लगे कचरे के ढेर

Mar 16, 2025 - 21:42
 0
कस्बे में गंदगी का आलम, जगह-जगह लगे कचरे के ढेर

लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) कमलेश जैन 

नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी के कारण इन दिनों कस्बे में गंदगी का आलम पसरा हुआ है। पालिका प्रशासन की ओर से सफाई व्यवस्था के लिए ठेकेदार द्वारा ठेके पर सफाई कर्मी लगाए हुए हैं। कार्यरत सफाई कर्मियों का कहना है कि तीन माह का वेतन नहीं मिलने के चलते पिछले 8 दिनों से सफाई नगर पालिका क्षेत्र में नहीं की जा रही है।
कस्बे में जगह-जगह गंदगी के ढेर लग चुके हैं‌। ‌जिससे दुर्गंध उठ रही है। आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार कस्बे के सभी क्षेत्र में गली मोहल्ले मेंन बाजार  पुराना बस स्टैंड मालाखेड़ा रोडआदि क्षेत्रों में कचरे के ढेर लगे देखे जा सकते हैं। नगर पालिका प्रशासन की ओर से अस्थाई तौर पर वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की जा रही है ।  ढेरों में से हमेशा दुर्गंध उठती रहती है। आवारा जानवर इन ढेरों को फैलाकर रास्ते को अवरुद्ध कर देते हैं।

इनका कहना है -
बाजार में सब जगह से कचरे को एकत्रित कर गली में ढेर लगा देते हैं। जिससे दिन भर बदबू उठती है। परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोग कचरे के देर में आग लगाकर प्रदूषण फैल रहे है।
जितेंद्र शर्मा व्यापारी
कई महीनों से गंदगी की हालत बहुत बुरी है।  मैं जब भी गांव से बाजार आता हूं। यहां हमेशा मुझे गंदगी मिलती है। सफाई व्यवस्था के नाम पर प्रशासन पूरी तरह फेल है। 
शिवनारायण, निवासी जावली
सफाई व्यवस्था के नाम पर यहां चौक पर हमेशा ही गंदगी बनी रहती है। हमेशा कचरे का ढेर लगा दिया जाता है। ऐसे में इसमें से उठने वाली दुर्गंध ब पनपने वाले कीटाणुओं से हमेशा बीमारी का भय बना रहता है।
मुकेश , दुकानदार
हमारी दुकान के पास सडक़ पर हमेशा गंदगी के ढेर लगे होते हैं। जिससे परचूने का सामान लेने में ग्राहकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
 विष्णु , व्यापारी
कस्बे में गंदगी के चारों तरफ ढेर लगे हैं। सरकार  स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपए खर्च करने के बाद फिर भी गंदगी के ढेर लगे हुए हैं।
अंकित गुप्ता
प्रतिनिधि द्वारा इस विषय पर नगर पालिका कनिष्ठ अभियंता श्याम सुंदर पांडे से दूरभाष पर वार्ता किए जाने के प्रयास किए गए। लेकिन फोन नहीं उठाया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................