निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स कराने के पोस्टर किया विमोचन: फार्म की लास्ट तारीख 30 अप्रैल
विशेष ऑफर के साथ कंप्यूटर क्रांति लाना हमारा मकसद - साजिद खान

जोधाणा (बरकत खान) संस्थापक साजिद खान ने बताया कि नवीन जोधाणा जागरूक मंच संस्थान एवं आयत ई मित्र कंप्यूटर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में कंप्यूटर शिक्षा के प्रति क्रांति लाने के लिए 16 वर्ष से 50 वर्ष के सभी आमजन के लिए विशेष ऑफर के साथ एक छोटे से टेस्ट द्वारा भारी डिस्काउंट मिलेगा
कार्यक्रम संयोजक आसिफ खान सिंधी ने बताया कि हम काफी समय से इस तरह के आयोजन करके आमजन के लिए विशेष ऑफर संचालित कर रहे हैं जिसमें विशेष कर 50% अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थी को 50% का कंप्यूटर कोर्स में डिस्काउंट दिया जाएगा और जो 90% अंक अर्जित करने वाले को पूर्णतया कंप्यूटर कोर्स फ्री करवाया जाएगा और जो 100% अंक प्राप्त करेगा उसको 5100 का नगद पुरस्कार और कंप्यूटर कोर्स फ्री करवाया जाएगा
इस योजना का फॉर्म 30 अप्रैल तक भरा जाएगा जो भी इस योजना में जुड़ना चाहता है वह आयात ई-मित्र कंप्यूटर सेंटर दल्ले खान की चक्की के पास संपर्क कर सकता है
कार्यक्रम को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया पोस्टर विमोचन इमोशंस के मौके पर आयात मित्र एंड कंप्यूटर सेंटर संस्थापक आसिफ खान सिंधी, जोधाणा जागरुक मंच संस्था के संस्थापक साजिद खान,शमशुल आजम, गुलफाम खान, वसीम बेग, आरिया खान, शबनम मेहर, हुसैन मेहर, मोमिन अंसारी, फातमा, आयशा, आयात इत्यादि मौजूद रहे






