ईपी. के तरुण (जेईई मैन 2025) ने पूरे देश में अपनी कैटेगरी में 63 वीं रैंक प्राप्त की

Apr 22, 2025 - 18:24
 0
ईपी. के तरुण (जेईई मैन 2025) ने पूरे देश में अपनी कैटेगरी में 63 वीं रैंक प्राप्त की

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) इंजीनियर्स पॉइंट कैरियर इंस्टिट्यूट खैरथल के छात्रों ने जेईई मेन 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। हमारे सभी छात्रों ने 12वीं के साथ ही उच्च परसेंटाइल प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। तरुण कुमार पुत्र श्री किशन कुमार 99.80 पर्सेंटाइल (आल इंडिया रैंक 3110)  एस सी कैटेगरी में 63 वीं रैंक प्राप्त की है। नीतेश कुमार पुत्र श्री विक्रम सिंह ने 98.96 पर्सेंटाइल, तरुण यादव पुत्र श्री हरकेश यादव ने 98.82 पर्सेंटाइल, राहुल पुत्र श्री मुकेश ने 97.68 परसेंटाइल, हिमांशु भूटानी पुत्र श्री लक्ष्मी चंद ने 97.53 पर्सेंटाइल, आदित्य गोठवाल पुत्र श्री राजेश कुमार ने 97.89 पर्सेंटाइल, आयुष जांगिड़ पुत्र श्री प्रमोद जांगिड़ ने 96.29 पर्सेंटाइल जतिन चंदवानी पुत्र श्री राजकुमार ने 96.14 पर्सेंटाइल प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सफल हुए बच्चों ने इसका श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है। गुरुजनों के आशीर्वाद ओर कोचिंग के सफल निर्देशन के कारण बच्चों ने सफलता प्राप्त की है। 
ई.पी. निदेशक आजाद चौधरी ने सफल हुए विद्यार्थियों को बधाई दी और साथ ही उनके अभिभावकों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने ई.पी. पर पूरा भरोसा जताया है। यह उपलब्धि हमारी संस्था की गुणवत्ता और छात्रों की मेहनत का परिणाम है। इस प्रकार के बेहतर परिणाम आगे भी ई.पी. देने का प्रयास करती रहेगी। इंजीनियर्स पॉइंट कैरियर इंस्टिट्यूट खैरथल क्षेत्र के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। अपने होनहार बच्चों की सफलता से प्रसन्न अभिभावकों ने कहा कि ई.पी. के नेतृत्व से हमारे बच्चों की मेहनत को सही दिशा, संघर्ष को हौसला और सपनों को एक नई उड़ान मिल रही है। ई पी के बच्चों की एक टैग लाइन है कोटा - सीकर क्यों जाना जब सलेक्शन मिल रहे ई.पी. से। बच्चों की इस टैग लाइन पर ई.पी. हमेशा खरा उतरने का प्रयास करता रहेगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................