लक्ष्मणगढ़: धर्म परिवर्तन की घोषणा करने वाले युवक ने माफी मांगी, हिंदू धर्म में आस्था जताई

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन), लक्ष्मणगढ़ कस्बे के जाटव मोहल्ले में मंगलवार सुबह एक संवेदनशील मामला सामने आया जब एक अनुसूचित जाति (SC) समुदाय के युवक द्वारा अखबार में मुस्लिम धर्म अपनाने संबंधी विज्ञप्ति जारी की गई। इस सूचना के फैलते ही क्षेत्र में हलचल मच गई।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) प्रखंड लक्ष्मणगढ़ के अध्यक्ष प्रेम पटेल के नेतृत्व में विहिप की एक टीम तत्काल युवक के संपर्क में पहुँची। टीम में भारत पटेल, अनिल अग्रवाल, नेतराम चौधरी, मनोज जाटव, विनोद जाटव सहित कई स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे। उन्होंने युवक से मिलकर उसकी मानसिक स्थिति के बारे में जानकारी ली और उसका मनोबल बढ़ाया।
युवक ने बातचीत के दौरान स्वीकार किया कि वह गंभीर बीमारी कैंसर से जूझ रहा है और इसी कारण से वह मानसिक रूप से अवसाद में चला गया था। उसने कहा कि बीमारी, आर्थिक तंगी के कारण वह भावनात्मक रूप से टूट चुका था, जिसके चलते उसने यह निर्णय लिया। युवक ने आगे कहा, "मैंने भूलवश यह कदम उठाया, लेकिन अब अपनी गलती स्वीकार करता हूं और कसम खाता हूं कि मैं हमेशा हिंदू धर्म में ही रहूंगा।"
विहिप पदाधिकारियों द्वारा समझाइश और सहयोग के आश्वासन के बाद युवक ने सार्वजनिक रूप से अपनी पूर्व घोषणा को वापस ले लिया और हिंदू धर्म में अपनी अटूट आस्था दोहराई। इस दौरान मौजूद सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उसे भावनात्मक और आवश्यक सहयोग देने की बात कही।






