ग्राम गढ़ी मामोड़ में मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस, वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण की करी गई अपील

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) उपखंड नारायणपुर अंतर्गत स्थित ग्राम गढ़ी मामोड़ में विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पूर्व उपप्रधान मातादीन गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में GSSS गढ़ी के विद्यार्थियों द्वारा रंगोली बनाई गई। वरिष्ठ अध्यापक हजारी लाल सैनी, गढ़ी ने विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम की थीम और पृथ्वी के प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की विस्तृत जानकारी दी। ग्रामवासियों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ लगाने का पूर्ण आश्वासन दिया। पूर्व उप प्रधान मातादीन गुर्जर ने पानी बचाने, पर्यावरण संरक्षण आदि पर विस्तृत उद्बोधन दिया। धार्मिक स्थल मामोड धाम पर स्वच्छता रखने के लिए आमजन से अपील की गई। रंगोली बनाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।






