व्यापारी पर हमले के चार आरोपी गिरफ्तार घटना पर व्यापारियों में जोरदार आक्रोश
5 दिन में यह दुसरी घटना , हमलावरों हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं

तखतगढ़ (बरकत खान) निकटवर्ती कोसेलाव देर रात मेरी दुकान बस स्टैंड स्थित जगदीश कुमार घीसुलाल घाची 42 वर्ष है जो मेरी दुकान मातेश्वरी डिश शाप साई डीजे साउण्ड स्टूडियो नाम से जानी जाती हैं
रात्री में मेरी दुकान के बाहर खडा था व दुकान बंद 9.30 बजे में कर घर जाने की तैयारी कर रहा था उस समय लच्छाराम देवासी, गोपाल देवासी व चार अन्य व्यक्ति हाथों में कूट, लकडीया लेकर लूटपाट करने के उद्देश्य से व मारपीट करने के लिए अनाधिकृत मेरे दुकान में प्रवेश हुए व सभी ने मिलकर मेरी पुरी दुकान में तोडफोड कर दुकान के मुख्य दरवाजा के दो कांच, दो कांच के काउण्टर LED टीची, दो कम्यूटर पीसी LCD सहित, कैमरा तोडफार किया, ड्रोन कैमरा एक भी तोड दिया व दो कैमरा सोनी ,केनोन कम्पनी का चोरी कर ले गये ।
घटना अचानक होने से और कोई सामान चोरी गया होगा तो देखकर बताऊंगा मेरे करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है। यह घटना दो दिन पूर्व मेरे हात पावा में एक शादी में DJ व फोरोग्राफी का मजदूरी पर काम लिया था जहाँ पर भी इन लोगों ने मेरे व मेरे शराब पीकर मारपीट के लिए उत्पात मचाया मारपीट व तोड़ फोड़ कर दिया इसी बात के लिए आज इन लोगों ने लुटपाट की तैयारी कर के रात्री के समय दुकान पर धावा बोल दिया दुकान में लूट कर तोडफोड कर मारपीट लच्छाराम पावा का निवासी है तथा बाकी सभी अलग अलग गांव के लच्छाराम के रिश्तेदार है पुलिस चौकी प्रभारी हंसराज मोके पर पहुंचे कर व्यापारी को शकत कारवाई करने का आश्वासन दिया






