श्री चामुण्डा माता बांध का मेला व भजन संध्या 28-29 अप्रैल को होगा आयोजित

तखतगढ़ (बरकत खां) तखतगढ़ कस्बे एक किलोमीटर दूर बांध स्थित श्री चामुण्डा माता हर वर्ष भांति मेला 28 अप्रेल भजन संध्या व 29 अप्रेल को महाप्रसादी आयोजन जिसमें सन्त सानिध्य श्री श्री 1008 अवधेश चैतन्य ब्रह्मचर्य महाराज सूरजकुंड कुंभलगढ़ पधारेगे भारी भीड़ रहेगी जाने माने कलाकार रमेश माली, त्रीशा सुथार, उदयपुर, मनीष परिहार तखतगढ़, वीरु नेहड़ सांचौर,गोपी किशन सादडी, अंकुश गहलोत, गुमान गहलोत, मंच संचालन ऋषलक नागर , राजस्थान जाने माने कॉमेडी किंग दुर्गश, मुकेश मारवाड़ी वायद, गोटियां पोटिया जोधपुर एण्ड पार्टी 29 अप्रैल को मेला ओर महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा ।






