ट्रेन से टकरा कर गंभीर घायल हुए सांड को झज्जर भेजा
खैरथल (हीरालाल भूरानी) शहर में शनिवार की रात्रि को रेलवे फाटक पर वंदे भारत ट्रेन से टकराकर घायल हुए सांड की टांग टूट गई। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद गौ सेवकों ने गौ चिकित्सालय झज्जर हरियाणा भिजवा दिया। गौ सेवक राकेश शर्मा ने बताया कि श्रीगोविन्दम गोशाला ट्रस्ट के गौ सेवकों ने घायल सांड को रेलवे फाटक से हटाकर साइड में किया।
जिसके बाद पशु चिकित्सकों कीटीम बुलाकर इलाज कराया।चिकित्सा टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल सांड का आगे की टांग टूटी बताई तथा स्थिति गंभीर बताते हुए उसको गौ चिकित्सालय भिजवाने की बात कही। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने गौ चिकित्सालय गोकुलधाम गौ सेवा महातीर्थ झज्जर संपर्क करते हुए वहां से पशु एंबुलेंस खैरथल मंगवाकर सांड को सभी गौसेवकों के सहयोग से एंबुलेंस में रखवाकर झज्जर के लिए रवाना किया। इस दौरान सहयोग करने वालों में राकेश शर्मा, घनशयाम छंगाणी, हरीश छंगाणी, सुरेन्द्र बाबू, विजय, उदय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।