बोरावड़ में सिवरेज कार्य के दौरान गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने की मांग

Jun 4, 2022 - 04:44
 0
बोरावड़ में सिवरेज कार्य के दौरान गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने की मांग

मकराना (मोहम्मद शहजाद) -मकराना उपखंड के कस्बा बोरावड़ में एल एंड टी कम्पनी के माध्यम से डाली गई नई पाईप लाईन व नये नल कनेक्शनो में अव्यवस्थाओ को ध्यान में रखते हुए सदभावना जनजागृति संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने जलदाय विभाग मकराना (प्रोजेक्ट) के अधिशाषी अभियन्ता को ज्ञापन देते हुए जनता द्वारा जन आन्दोलन करने की बात से अवगत कराया। ज्ञापन में बताया की बोरावड में एल एंड टी कम्पनी के माध्यम से जो नई पाईप लाईन डालने व नये नल कनेक्शन करने का कार्य किया गया है उसमें कई अनियमितताएं सामने आ रही है।  पाईप लाईन डालने के लिए जो सड़क तोड़ी गई है उसका कई जगह पेचवर्क अभी तक नही किया गया है। जहां पेचवर्क किया गया है उसमें भी कई जगह पेचवर्क कार्य की गुणवत्ता घटिया किस्म की है। नई पाईप लाईन डालने व कनेक्शन करने के कार्य में लापरवाही की वजह से कई जगह लीकेज रह गए है। नये नल कनेक्शनो में कई जगह वाॅल/टोंटी आदी नही लगाये गये है। कई जगह पानी का प्रेशर अपर्याप्त होने की वजह से लोगो के घरो तक पानी नही पंहुच रहा है।  बारिश का मौसम नजदीक होने से जगह जगह जो पेचवर्क में कमी व लीकेज रह गए है उसकी वजह से बारिश का पानी लोगो के मकानो की नींवो, गटर आदी में जाने का खतरा है। जिससे बड़े स्तर पर जनहानि होने की संभावना है। उक्त सभी गम्भीर मुद्दो के सम्बन्ध में पुर्व में मकराना उपखण्ड अधिकारी, अधिशासी अधिकारी जलदाय विभाग मकराना (प्रोजेक्ट) व एल एंड टी कम्पनी मकराना को अवगत कराया गया था, संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अधिकारी को अवगत कराया कि उक्त मुद्दे पर जनता में भारी आक्रोश है अत 7 दिन के भीतर उक्त समस्याओं का समाधान कराये अन्यथा जनहित में बोरावड के लोग धरना प्रदर्शन व आन्दोलन जैसे बड़े कदम उठा सकते है। ज्ञापन देते समय सदभावना जनजागृति संस्था के दीनदयाल भाटी, राजीव सोलंकी, हरीश दिवाकर, रामस्वरूप गौरा आदि उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................