गुढागौडजी टैगोर पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) गुढ़ागौड़जी स्थानीय टैगोर पी.जी. महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए टैगोर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में लेने का नहीं देने का भाव अपनाना चाहिए ताकि जीवन का वास्तविक अर्थ समझ में आ जाए | डॉ. शर्मा ने बताया कि आज प्रत्येक व्यक्ति स्वयं तक ही सीमित है जबकि उसे संपूर्ण राष्ट्र को अपना परिवार मानकर कार्य करना चाहिए और जीवन जीना चाहिए इसके अलावा डॉ. शर्मा ने अपनी स्वरचित कविता भी प्रस्तुत की | इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर व माल्यार्पण कर किया | टैगोर कॉलेज के प्राचार्य विष्णु सिंह राठौड़ ने डॉ. शर्मा का माला पहना कर व मोमेंटो भेंटकर सम्मान किया | स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय व उसके आसपास के परिसर में साफ सफाई की |इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी अमित पारीक, राम सिंह सैनी, विजय जांगिड़, रणवीर सिंह, श्रवण कुमार, अभिनव सिंह, रघुवीर सिंह, कैलाश गढ़वाल आदि उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन छात्रा पलक कुमारी ने किया |