यज्ञ में आहुति देने से ही होता है सभी पापों का नाश -शास्त्री
श्री सीताराम नव कुंडाआत्मक महायज्ञ में पूर्णाहुति 19 को रविवार को भंडारे में श्रद्धालु करेंगे प्रसादी ग्रहण
उदयपुरवाटी (झुंझुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) कस्बे में भेंरूघाट में स्थित परम तपस्वी संत शिरोमणि श्री श्री 1008 हनुमान दास महाराज के आश्रम पर 11 सितंबर से चल रहे श्री सीताराम नवकुंडाआत्मक महायज्ञ का समापन रविवार को होगा l सीताराम महायज्ञ का आयोजन चला वाले पंडित रविंद्र शास्त्री के आचार्यत्व में किया जा रहा है जिसका समापन 19 को होगा l पंडित रविंद्र शास्त्री के अनुसार यज्ञ में आहुति देने से ही सभी पापों का नाश होता है l शुक्रवार को यज्ञ स्थल पर पचलंगी के समाजसेवी एवं पूर्व उप प्रधान मदन लाल भावरिया ने भी यज्ञ स्थल के परिक्रमा करके पुण्य कमाया l समाजसेवी मदन लाल भावरिया के अनुसार श्री सीताराम नवकुंडाआत्मक महायज्ञ संतों के सानिध्य में चल रहा है जिसमें श्री श्री 1008 दिनेश दास महाराज अध्यक्ष चतुर्थ संप्रदाय चारोड़ा धाम खंडेला, बाबा रामकुवार दास महाराज कोटडी, बाबा बजरंग दास जी महाराज कोटड़ी धाम , बाबा भरत दास महाराज पनिहारवास, श्री श्री 108 राम मनोहर दास महाराज के सानिध्य में यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है l श्री सीताराम नवकुंडाआत्मक महायज्ञ के आयोजककर्ता परम तपस्वी संत शिरोमणि श्री श्री 1008 हनुमान दास महाराज के अनुसार कल रविवार को यज्ञ में पूर्णाहुति दी जाएगी एवं इसके तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे l