रैणी क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतो मे फिर से लगाये गए फार्मर रजिस्ट्रेशन कैम्प
बुधवार को 7 ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर लगाये जावेगे फिर से दुबारा किसान रजिस्ट्रेशन कैम्प - रैणी तहसीलदार

रैणी (अलवर/महेश चन्द मीना) अलवर कलेक्टर के निर्देशानुसार रैणी-उपखंड क्षेत्र मे किसान रजिस्ट्रेशन कैम्पो मे रजिस्ट्रेशन से वंचित रहे किसानो की सुविधा के लिए फिर से ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर फार्मर रजिस्ट्रेशन कैम्प आयोजित कराये जा रहे है जिससे शतप्रतिशत रजिस्ट्रेशन हो सके।
इस सम्बन्ध मे मिडिया को रैणी-तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा ने बताया कि मंगलवार को पाडा, डोरोली, पिनान, कानेटी व टहटड़ा पंचायत मुख्यालय पर किसान रजिस्ट्रेशन कैम्प आयोजित हुए और आज बुधवार को दो पंचायत मुख्यालय पर और बढा दिए गए है वो है माचाड़ी व गढीसवाईराम इस तरह से आज बुधवार पाडा, डोरोली, पिनान, कानेटी व टहटड़ा और माचाड़ी तथा गढीसवाईराम 7 पंचायत मुख्यालयो पर फार्मर रजिस्ट्रेशन कैम्प आयोजित होगे तथा माचाड़ी व गढीसवाईराम पंचायतो मे ये कैम्प सिर्फ आज बुधवार को एक दिन के लिए ही आयोजित होगे इसलिए सभी किसान भाई कैम्प मे जाकर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य ही कराने का श्रम करे। मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी एसडीओ हरकेश मीना के निर्देशन मे रैणी तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा के द्वारा दी गई है।






