बड़ागांव व बुढ़ाना निवासी बेटियों ने नीट में फहराया परचम
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
बड़ागांव निवासी कोमल पुत्री बनवारी लाल सैनी निवासी बड़ा गांव ने नीट परीक्षा में इस वर्ष 720 में से 696 अंक प्राप्त कर परिवार व गांव का नाम रोशन किया है. कोमल ने ऑल इंडिया में 2756 व ओबीसी में 971 वीं रैंक प्राप्त की है l
इसी प्रकार अक्षिता पुत्री कैलाश चंद्र सैनी निवासी आशा वाली ढाणी बुढ़ाना ने प्रथम प्रयास में 690 अंक प्राप्त कर डॉक्टर बनने का सपना साकार किया है lअक्षिता ने ऑल इंडिया में 5141 व ओबीसी में 1994 वीं रैंक हासिल की है. कोमल के पिता भारतीय सेना में मां ग्रहणी व अक्षिता के पिता स्कूल व्याख्याता व माता अंजू सैनी द्वितीय श्रेणी अध्यापिका है l रिटायर्ड तहसीलदार बड़ागांव निवासी मंगलचंद सैनी मैं इन दोनों बेटियों के लिए नीट में क्वालीफाई करने पर कहां आज के युग में बेटियां भी बेटों से कम नहीं होती है l साथ ही साथ बेटियां हमारे घर की शान भी होती है l
इसी प्रकार कोमल की छोटी बहन मेघा ने कक्षा 10 में 92.83%अंक प्राप्त कर खुशियों की सौगात दी है उल्लेखनीय है कि कोमल पूर्व तहसीलदार मंगलचंद सैनी की भतीजी है व अक्षिता दोहिती है.