लाल प्याज का बीज तैयार करने में जुटे किसान

कोरोना वाइरस के खतरे के सामने डटकर मुक़ाबला करते हुये किसान अपनी फसल की तैयारियो मे जुट गए है कस्बे के किसान इन दिनों लाल प्याज कण का‌ बीज तैयार करने में जुटे हुए हैं।

Jun 16, 2020 - 23:40
 0
लाल प्याज का बीज तैयार करने में जुटे किसान

सकट अलवर

सकट 16 जून कस्बे के किसान इन दिनों लाल प्याज कण का‌ बीज तैयार करने में जुटे हुए हैं। किसान महादेवा मीणा ने बताया कि प्याज का बीज तैयार करने के लिए फागुन महीने में प्याज  के बीज की गठयो की बुवाई की जाती है। और घठीया 2 से ढाई महीने में  तैयार हो जाती है। उसको आधा जेठ के महीने में खेत से उखाड़ कर वह छोटे-छोटे गठीयों के बंडल बनाकर उसको छप्पर पोस् की छांव के नीचे बांस और लकड़ीयो का ढांचा बना कर सुखाया जाता है।

वही तापमान वह तेज गर्मी से बचाने के लिए किसान गठियों के आस पास कूलर व पंखे लगा देते हैं। किसान सावन मास के प्रथम सप्ताह बारिश होने के बाद अपने खेतों में प्याज की बुवाई का कार्य शुरू कर देते हैं। 

संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow