पचलंगी में बाबा रामदेव महाराज का जागरण कल, गुरूवार को होगा भंडारे का आयोजन
सुप्रसिद्ध भजन गायकारो द्वारा बहेगी भजनों की रसगंगा, मंदिर परिसर में होने वाले भंडारे में श्रद्धालु करेंगे प्रसादी ग्रहण

उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में बाबा रामदेव जी महाराज का जागरण किया जाएगा l मंदिर के पुजारी शंकर दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि कल मंदिर परिसर में सुप्रसिद्ध भजन गायक कारों द्वारा भजनों की रस गंगा प्रवाहित की जाएगी l 16 सितंबर गुरुवार को भंडारे का आयोजन होगा जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे l जागरण व भंडारे से पहले मंदिर परिसर में विचार विमर्श किया गया जिसमें पचलंगी सरपंच प्रतिनिधि नेतराम पालीवाल, समाजसेवी व युवा नेता रोहिताश सैनी पचलंगी , एलडीसी तिलकराज वर्मा, युवा नेता राकेश मीणा, रतनलाल, दीपचंद कालावत ,शैतान सैन , राजू पालीवाल, प्रहलाद शर्मा ,टिंकू वर्मा, ओंकारमल , विकास मीणा, प्रदीप मनोज शर्मा विक्रम सैनी तेजपाल प्रदीप मीणा आदि मौजूद रहे






