महवा थाना पुलिस की कार्यवाही , स्विफ्ट डिजायर कार मे 2304 अवैध शराब के पव्वे ले जाते शराब तस्कर गिरफ्तार

Jan 28, 2021 - 23:36
 0
महवा थाना पुलिस की कार्यवाही , स्विफ्ट डिजायर कार मे 2304 अवैध शराब के पव्वे ले जाते शराब तस्कर गिरफ्तार

महवा (दौसा,राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) महवा थाना अधिकारी नरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि दौसा पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान के  निर्देशानुसार महुआ  पुलिस उपाधीक्षक ज्ञानचंद के नेतृत्व में महुआ थाना इलाके में अवैध  शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 48 कार्टून अवैध देसी शराब मय स्विफ्ट डिजायर शराब तस्कर रूप सिंह पुत्र रतन सिंह जाति जाट निवासी वेर जिला भरतपुर को घेराबंदी कर पकड़ा! उन्होंने ने बताया कि रजत खींची उ०नि० मय जाप्ता एचसी वेदप्रकाश 142, कानि० रिंकूलाल 1157 को मुखबिर इतला मिली की एक सिफ्ट डिजायर आर जे 14 सी जी 9445 रंग सफेद जो भरतपुर बाईपास पर जयपुर की तरफ से आ रही है उसमें अवैध देशी शराब भरी हुई है। आदि इत्तला से ज्ञानचंद सीओ  वृत महवा को जरिए वायरलेस अवगत कराया गया  सीओ  महवा के आदेशानुसार पूर्व से रवाना शुदा जाप्ता डीओ-1  समन्दरसिह सनि मय जाप्ता व डीओ-2  संजय सिह एचसी 167 मय जाप्ता को जरिए वायरलैस सूचना देकर बुलाया गया एवं ज्ञानचंद सीओ  वृत महवा मौके पर पहुंचे जहां पर मुताबिक इतला के भरतपुर बायपास पर नाकाबंदी शुरु की गई

 दौरान  नाकाबंदी एक सिफ्ट डिजायर नं आर जे 14 सी जी 9445 रंग सफेद आती हुई नजर आयी जिसको रुकने का इशारा दिया लेकिन चालक ने गाडी को नही रोका एवं नाकाबंदी तोडकर गाडी को वापिस जयपुर की तरफ घुमाकर लेकर भाग गया जिसका डीओ  समन्दर सिंह सनि. मय जाप्ता वाहन जीप सरकारी के उक्त गाडी पीछा किया गया तो समन्दर सिंह सनि. द्वारा जरिए वायरलैस बताया कि पाडली मोड से गाडी वापिस महवा की तरफ धुम गयी है में लगातार पीछा कर रहा हूं आदि सूचना पर  रजत खींची उ०नि० मय जाप्ता के  सीओ  महवा के निर्देशन में ठेकडा बाईपास तिराहे पर सख्ती से नाकाबंदी शुरु की गई तो नाकाबंदी तोडकर भगायी गयी गाडी वापिस आती हुई दिखाई दी गाडी चालक को पुनः रुकने का इशारा किया गया तो चालक सख्त नाकाबंदी को देखकर गाडी को वापिस घुमाने की कोशिश लगा जिसको पुलिस जाप्ता द्वारा पकड़ कर आरोपी रूप सिंह  पुत्र रतन सिंह जाति जाट  निवासी वैर जिला भरतपुर के कब्जे से 48 कार्टून देशी शराब व एक कार स्विफ्ट डिजायर जप्त की गयी। आरोपी के खिलाफ  आबकारी अधि० में दर्ज कर अनुसंधान जारी है। वहीं आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में 13 मुकदमें दर्ज है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................